शिक्षा निदेशालय में लगी आग बुझाई गई, कोई जनहानि नहीं

शिक्षा निदेशालय में लगी आग बुझाई गई, कोई जनहानि नहीं

  •  
  • Publish Date - April 27, 2025 / 05:18 PM IST,
    Updated On - April 27, 2025 / 05:18 PM IST

प्रयागराज, 27 अप्रैल (भाषा) प्रयागराज स्थित शिक्षा निदेशालय में रविवार सुबह आग लग गई जिसे दमकल की छह गाड़ियों की मदद से बुझा लिया गया और इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अग्निशमन अधिकारी (एफएसओ) राजेश कुमार चौरसिया ने बताया कि आज सुबह शिक्षा निदेशालय में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर तत्काल दमकल की गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना की गईं।

उन्होंने बताया कि करीब तीन घंटे में आग बुझा ली गई और इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

कुमार के मुताबिक, यह आग शिक्षा निदेशालय के कमरा नंबर 14 और 15 में लगी थी जिससे कई फाइलें और फर्नीचर जल गए।

चौरसिया ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है।

भाषा राजेंद्र नोमान

नोमान