अस्पताल में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 20 से अधिक गाड़ियां, मची अफरातफरी
अस्पताल में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 20 से अधिक गाड़ियां, मची अफरातफरी! fire in hospital in shhibagh
अहमदाबाद: fire in hospital in shhibagh शाहिबॉग इलाके में स्थित एक अस्पताल में आग लग गई। देखते-देखते आग एक बड़े हिस्से में फैल गई। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। अस्पताल के सभी मरीजों को नीचे शिफ्त किया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की 20 से 25 गाड़ियों ने आग बुझाने की कोशिश में लगी हुई है।
Read More: IND vs WI : टीम इंडिया 181 रन पर सिमटी, ईशान किशन ने खेली अर्धशतकीय पारी…
fire in hospital in shhibagh आग के धुएं की वजह से मरीजों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आगे हॉस्पिटल के बेसमेंट में लगी।
Read More: यूक्रेन ने रूस पर किया बड़ा ड्रोन अटैक, कई सरकारी इमारत क्षतिग्रस्त, मची अफरातफरी
बेसमेंट धुआं लगने के बाद एक ब्लास्ट हुआ। इसके बाद स्थिति बिगड़ गई। धुएं के ऊपर की तरफ जाने के चलते मरीजों को दिक्क्त हुई। बचाव कार्य में रोबोट का भी इस्तेमाल किया जा रहा हौ। अहमदाबाद के डीसीपी ट्रैफिक सफीन हसन भी मौके पर पहुंचे है। अस्पताल में आग सुबह साढ़े चार बजे के करीब लगी।
#WATCH गुजरात: अहमदाबाद के शाहिबॉग इलाके में एक अस्पताल में आग लग गई है। दमकल की करीब 20-25 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। pic.twitter.com/3t2tXvFygu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2023

Facebook



