दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में बम की धमकी के बाद दमकल की गाड़ियां रवाना

दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में बम की धमकी के बाद दमकल की गाड़ियां रवाना

  •  
  • Publish Date - September 9, 2025 / 01:20 PM IST,
    Updated On - September 9, 2025 / 01:20 PM IST

नयी दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी) को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह कॉल दोपहर 12 बजे मिली, जिसके बाद एहतियात के तौर पर दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

उन्होंने बताया कि अन्य एजेंसियों को भी सूचित कर दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा