AAP नेता के घर पर हुई फायरिंग, गैंगस्टर लॉरेंस के भाई के नाम पर मिली धमकी!
Firing at AAP leader Makhan Singh Labana house आप नेता मक्खन सिंह लबाना के घर पर फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है।
Firing at AAP leader Makhan Singh Labana house
Firing at AAP leader Makhan Singh Labana house: अंबाला। अंबाला जिला परिषद सदस्य और आप नेता मक्खन सिंह लबाना के घर पर फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है जिसमें दो नकाबपोश बाइक सवार फायर करते दिखे। आप नेता का कहना है कि उनके पास अनमोल बिश्नोई के नाम से व्हाट्सएप कॉल भी आया था। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गैंगस्टर लॉरेंस के भाई के नाम मिली धमकी!
जानकारी के मुताबिक, गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल के नाम पर मक्खन सिंह लबाना को एक दिन पहले वॉट्सऐप पर कॉल करके धमकी दी थी। इसके बाद गुरुवार सुबह साढ़े 6 बजे बाइक सवार 2 बदमाशों ने सेक्टर-10 स्थित मकान नंबर 354 पर फायरिंग की। मामला फिरौती से जुड़ा बताया जा रहा है।
गोली लगने से टूटा घर का शीशा
Firing at AAP leader Makhan Singh Labana house: गनीमत रही कि गोली परिवार के किसी सदस्य को नहीं लगी। गोली लगने से घर का शीशा टूट गया। मक्खन सिंह लबाना के घर पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने भी तुरंत एक्शन में आते हुए मामले की जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाल फायरिंग करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ जांच शुरू कर दी। डीएसपी हेडक्वार्टर जोगिंदर शर्मा ने बताया कि शीशे पर दो फायर लगे हैं। इस मामले में कार्रवाई जारी है।

Facebook



