Father committed suicide by hanging when daughter refused to drink alcohol
कोंडागांव। माकड़ी थाना अंतर्गत पीड़पाल गांव में 48 वर्षीय शोमाराम मरकाम ने अपने ही घर में पास फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। बताया जा रहा है कि, शोमाराम मरकाम को उसकी बेटी ने शराब पीने से मना किया था। इससे क्षुब्ध होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। फिलहाल माकड़ी थाना पुलिस शव परीक्षण करते हुए मामले की विवेचना कर रही है।
कोण्डागांव जिला अंतर्गत विकासखंड माकड़ी के पीड़पाल में शराब के आदी 48 वर्षीय शोमाराम मरकाम को मना करने पर आत्महत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी अनुसार, शोमाराम की 21 वर्षीय बेटी अंजलि मरकाम ने अपने पिता की शराबी स्थिति को देखते हुए शराब पीने से मना किया। इस पर शोमाराम क्षुब्ध हो गया और घर के ही पास स्थित आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। IBC24 से अन्जय यादव की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें