लुधियाना, सात दिसंबर (भाषा) पंजाब के लुधियाना में एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) चालक ने टोल प्लाजा कर्मचारियों पर कथित तौर पर तब गोली चला दी जब उन्होंने उससे शुल्क की मांग की। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है।
उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार देर रात उस समय हुई जब एसयूवी सवार युवकों के एक समूह ने टोल भुगतान से बचने के लिए जबरदस्ती वीआईपी लेन से गुजरने की कोशिश की।
टोल प्लाजा के प्रबंधक विपिन राय ने बताया कि इसके बाद जब टोल कर्मचारियों ने हस्तक्षेप कर उन्हें रोका तो एसयूवी सवार व्यक्ति हिंसा करने पर उतर आए और उन पर गोलियां चला दीं।
राय ने बताया कि गोलियों की आवाज सुनकर टोल प्लाजा के कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए भागे।
उन्होंने बताया, “वाहन सवार लोगों ने सिर्फ गोलियां ही नहीं चलाईं बल्कि टोल कर्मचारियों पर ईंट-पत्थरों से भी हमला किया।”
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज की से आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। मामले में जांच जारी है।
भाषा प्रचेता प्रशांत
प्रशांत