ओडिसा ट्रेन हादसे पर पहली FIR दर्ज, जानें किसने, किन लोगों के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई है ये रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - June 6, 2023 / 10:35 AM IST,
    Updated On - June 6, 2023 / 10:48 AM IST

बालासोर: ओडिशा ट्रेन हादसे में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। बालासोर जीआरपी थाने के एएसआई पप्पू कुमार नायक की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। हालांकि जिनके नाम पर यह एफआईआर की गई हैं वे अज्ञात हैं। (First FIR registered on Odisha train accident) पूरे मामले जांच के लिए एफआईआर की औपचारिकता जरूरी थी।

भीषण सड़क हादसा! खड़े ट्रक में जा घुसी गाड़ी, 5 की मौत 13 घायल 

मानसून पर ‘अल नीनो’ का साया, अब प्रदेश में देर से बरसेगी बदरा, जून में भी सूखे के आसार

गौरतलब है कि हादसे में कम-से-कम 275 लोग मारे गए थे और मामले में रेलवे बोर्ड ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। इससे पहले रेल मंत्रालय ने इस घटना के लिए कौन दोषी हैं यह भी साफ़ नहीं किया था, उन्होंने लोकोपायलट को भी क्लीन चिट दे दी थी। (First FIR registered on Odisha train accident) इस मामले में प्रधानमंत्री ने कहा था की दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा, उन्हें सख्त सजा दी जाएगी, जबकि रेल मंत्रालय ने इसे तकनीकी खामी बताया था। अब पूरे हादसे की कई स्तरों पर जांच की जाएगी। रेलवे के मुताबिक यह साजिश का हिस्सा हो सकता हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें