Rape with dead body: पहले की हत्या फिर शव के साथ किया दुष्कर्म, नाबालिग हत्याकांड में दिल दहला देने वाला खुलासा

First murdered and then raped the dead body: अगले दिन दो अप्रैल की अहले सुबह जब वह भागने का प्रयास करने लगा तभी पुलिस पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया। साथ ही उसकी निशानदेही पर नाबालिग का शव भी बरामद किया गया है।

Rape with dead body: पहले की हत्या फिर शव के साथ किया दुष्कर्म, नाबालिग हत्याकांड में दिल दहला देने वाला खुलासा

UP Rape News. Image Source: Symbolic

Modified Date: April 4, 2025 / 09:55 pm IST
Published Date: April 4, 2025 9:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आरोपी को भीड़ के हवाले करने की बात पर अड़े ग्रामीण
  • आइस्क्रीम खिलाने का झांसा देकर किया अपहरण
  • बच्ची की हत्या करने के बाद उसके शव के साथ रेप

रांची: First murdered and then raped the dead body, झारखंड की राजधानी रांची में एक मासूम बच्ची से रेप के बाद हत्या का सनसनीखेज पूर्ण मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल करते हुए जो खुलासा किया वो रूह कंपा देने वाला है। दरअसल, आरोपी ने बताया कि नाबालिग बच्ची की हत्या करने के बाद उसने उसके शव के साथ भी रेप किया है।

वहीं अब इस मामले को लेकर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी और नाबालिग के बीच जान-पहचान थी। इसी वजह से आरोपी ने बिजूपाड़ा में लगे मेले के दौरान घूमने गई नाबालिग को एक अप्रैल को अगवा किया। इसके बाद उसके साथ रेप का प्रयास किया था। इसके बाद पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने नाबालिग की गला दबाकर हत्या की और फिर रेप किया। दो अप्रैल को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

आइस्क्रीम खिलाने का झांसा देकर किया अपहरण

आरोपी ने पुलिस को बताया कि एक अप्रैल को मेला के दौरान नाबालिग पारंपरिक परिधान में थी। इस वजह से उसने उसके माता-पिता को आइस्क्रीम खिलाने का झांसा देकर नाबालिग को अपने साथ ले गया। खाने-पीने के दौरान अंधेरा हो गया। आरोपी नाबालिग को लेकर हुटार गांव स्थित शितलाबार गेहूं के खेत में ले गया। वहां पर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।

 ⁠

मगर, नाबालिग ने इसका विरोध किया तो उसका गला दबाकर हत्या कर दी, फिर उसके साथ रेप किया। उसके शव को पुआल में छिपाकर साड़ी से ढक दिया। इसके बाद वह वहीं पर सो गया। अगले दिन दो अप्रैल की अहले सुबह जब वह भागने का प्रयास करने लगा तभी पुलिस पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया। साथ ही उसकी निशानदेही पर नाबालिग का शव भी बरामद किया गया है।

आरोपी को भीड़ के हवाले करने की बात पर अड़े ग्रामीण

Rape with dead body, वहीं नाबालिग का शव मिलने के बाद से ही ग्रामीण बेहद आक्रोशित हो गए। दो अप्रैल को सड़क पर उतरे और आरोपी को भीड़ के हवाले करने की बात पर अड़े थे। मौके पर पहुंचे खलारी डीएसपी और दूसरे पुलिस अफसरों ने सभी को समझा-बुझाकर वापस भेजा था। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों के सड़क पर उतरने की वजह से रांची-डालटनगंज मार्ग कई घंटों तक जाम रहा।

इस मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मासूम की हत्या और फिर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ सभी तरह के पुख्ता साक्ष्य इकट्ठा किया जा रहे हैं। अदालत के जरिए उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

read more: Gwalior Viral Video: बहू ने की क्रूरता की सारी हदें पार, गुंडो से करवाई पति और सास की पिटाई, घटना का CCTV वीडियो आया सामने

read more: RVNL Share Price: RVNL के स्टॉक में 2.39 फीसदी की गिरावट, लेकिन भविष्य में सुधार की उम्मीद – NSE:RVNL, BSE:542649


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com