दिल्ली मेट्रो की 23वीं वर्षगांठ के अवसर पर विशेष सेवा के रूप में पहली ट्रेन टीएस#01 चलाई गई
दिल्ली मेट्रो की 23वीं वर्षगांठ के अवसर पर विशेष सेवा के रूप में पहली ट्रेन टीएस#01 चलाई गई
नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) दिल्ली मेट्रो ने बृहस्पतिवार को विशेष सेवा के रूप में 2002 में चलाई गई अपनी पहली ट्रेन टीएस#01 का परिचालन किया। दिल्ली मेट्रो ने अपने परिचालन के 23 साल पूरे होने के अवसर पर यह ट्रेन चलाई।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एक बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि यह ट्रेन 8.3 किलोमीटर लंबे शाहदरा-तीस हजारी खंड पर चलाई गई। वर्ष 2002 में इसी खंड पर दिल्ली मेट्रो सेवा की शुरुआत हुई थी।
इसमें कहा गया है कि इस अवसर पर टीएस#01 को फूलों और एक स्मारक बैनर से सजाया गया, जबकि विशेष सेवा में यात्रा करने वाले यात्रियों का फूलों से स्वागत किया गया।
डीएमआरसी ने 24 दिसंबर 2002 को अपनी सेवाएं शुरू की थीं और आज यह भारत की सबसे सफल परिवहन प्रणालियों में से एक है।
बयान में कहा गया है कि दिल्ली मेट्रो की ओर से चलाई गई पहली ट्रेन ‘टीएस#01’ आज भी सक्रिय बेड़े का हिस्सा है, जो प्रणाली की दीर्घकालिक विश्वसनीयता और रखरखाव मानकों को दर्शाता है।
डीएमआरसी ने बताया कि वैश्विक मानकों में हो रहे बदलाव और यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली मेट्रो सेवा में लगातार सुधार किए जा रहे हैं।
‘टीएस#01’ को चार डिब्बों वाली ट्रेन के रूप में शुरू किया गया था, जिसमें डिब्बों की संख्या 2014 में बढ़ाकर छह और यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए 2023 में डिब्बों की संख्या बढ़ाकर आठ कर दी गई।
डीएमआरसी के मुताबिक यह ट्रेन अब तक लगभग 29 लाख किलोमीटर लंबा सफर तय कर चुकी है और छह करोड़ से अधिक यात्री इससे यात्रा कर चुके हैं।
डीएमआरसी के अनुसार, दक्षिण कोरिया के ‘एमआरएम कंसोर्टियम’ द्वारा निर्मित इस ट्रेन को पहले पोत के जरिए कोलकाता लाया गया और बाद में रेलवे नेटवर्क के माध्यम से दिल्ली लाया गया।
डीएमआरसी ने बताया कि चार डिब्बों वाली इस ट्रेन के निर्माण पर लगभग 24 करोड़ रुपये की लागत आई थी।
भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश
नरेश

Facebook



