दिल्ली में जिम मालिक पर हमला करने के बाद फरार फिटनेस ट्रेनर पुडुचेरी से गिरफ्तार

दिल्ली में जिम मालिक पर हमला करने के बाद फरार फिटनेस ट्रेनर पुडुचेरी से गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 1, 2025 / 03:09 PM IST,
    Updated On - September 1, 2025 / 03:09 PM IST

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) दिल्ली में एक जिम के मालिक पर हमला करने और सीसीटीवी सबूत नष्ट करने के आरोप में 38 वर्षीय एक फिटनेस ट्रेनर को पुडुचेरी के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि राजेंद्र नगर पुलिस थाने में एक स्थानीय जिम मालिक ने 13 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके ग्राहक विकास सोलंकी ने पांच अगस्त को उनके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी थी।

पुलिस उपायुक्त (मध्य) निधिन वलसन ने कहा, ‘‘11 अगस्त को सोलंकी, राहुल उर्फ ​​पंकज चौधरी और कई साथियों के साथ पिस्तौल, रिवॉल्वर, रॉड और डंडों से लैस होकर शिकायतकर्ता के जिम में घुस आया था, उसने उस पर हमला किया और डीवीआर चुराकर सीसीटीवी सबूत नष्ट करने का प्रयास किया।’’

सोलंकी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि बाकी लोग छिपे हुए थे।

पुलिस ने दिल्ली, बेंगलुरु और पुडुचेरी में व्यापक जांच की और दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में कई स्थानों पर छापेमारी की, लेकिन आरोपी लगातार ठिकाने बदलते रहे।

पूछताछ से पता चला कि चौधरी बेंगलुरु भाग गया और फिर पुडुचेरी चला गया।

खुफिया जानकारी के आधार पर एक टीम ने 29 अगस्त को पुडुचेरी के सेंट मार्टिन स्थित एक होटल पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने बताया कि चौधरी का पुराना आपराधिक इतिहास है और उसके खिलाफ कम से कम पांच मामले दर्ज हैं, जिनमें 2012 में रंजीत नगर पुलिस थाने में दर्ज हत्या का मामला भी शामिल है।

भाषा प्रीति सिम्मी

सिम्मी