केरल के मुख्यमंत्री के काफिले में वाहन के प्रवेश करने के बाद पांच लोग पकड़े गए, जमानत पर रिहा

केरल के मुख्यमंत्री के काफिले में वाहन के प्रवेश करने के बाद पांच लोग पकड़े गए, जमानत पर रिहा

केरल के मुख्यमंत्री के काफिले में वाहन के प्रवेश करने के बाद पांच लोग पकड़े गए, जमानत पर रिहा
Modified Date: June 30, 2025 / 04:45 pm IST
Published Date: June 30, 2025 4:45 pm IST

कोझिकोड (केरल), 30 जून (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के काफिले में एक वाहन के प्रवेश करने के बाद पांच लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

घटना कथित तौर पर एलथुर के पास रविवार को सुबह लगभग सवा 10 बजे हुई जब मुख्यमंत्री यहां सरकारी अतिथि गृह जा रहे थे।

पुलिस ने वाहन से एक वॉकी-टॉकी भी जब्त की। वाहन पर कोई नंबर प्लेट नहीं था।

 ⁠

पुलिस ने कहा कि वाहन को तीन बार काफिले से दूर रहने की चेतावनी दी गई लेकिन इसके बावजूद वाहन उच्च सुरक्षा काफिले में प्रवेश कर गया।

अधिकारियों ने वेस्ट हिल चुंगम में वाहन को रोका और वाहन के अंदर मौजूद सभी पांच लोगों को हिरासत में ले लिया।

पूछताछ के दौरान उन्होंने पुलिस को बताया कि वे बिजली का काम करने वाले कर्मचारी हैं और कन्नूर से पलक्कड़ जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि इनमें से चार मलप्पुरम जिले से हैं और एक पलक्कड़ से है। उन्होंने बताया, ‘‘उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।’’

बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

भाषा सुरभि अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में