Five killed in Burdwan due to poisoning, liquor shops under scanner

जिले की सभी शराब दुकानें बंद, पांच लोगों की मौत के बाद यहां के प्रशासन ने की कार्रवाई, जानें पूरा मामला

पश्चिम बंगाल के बर्दवान शहर में विषाक्तता के कारण पांच लोगों की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : July 9, 2022/12:58 am IST

बर्दवान (पश्चिम बंगाल)।  पश्चिम बंगाल के बर्दवान शहर में विषाक्तता के कारण पांच लोगों की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इन मौतों से पूर्बा बर्धमान जिले में दहशत फैल गयी और पुलिस ने शराब की सभी दुकानें बंद कर दीं। बर्दवान जिला का मुख्यालय है।

बर्दवान चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पांचों की मौत विषाक्तता के चलते हुई है। उन्होंने कहा कि इसका पता किया जाना बाकी है कि वे शराब की वजह से विषाक्तता की चपेट में आये या नहीं।

यह भी पढ़ें: महिला ने मांगी वोटर पर्ची तो पति हुआ नाराज, दे दिया तीन तालाक, थाने में शिकायत दर्ज

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान चिन्मय डे (36), गौतम डे (40), शेख हालिम (41), शेख सुरबाती (34) और भबनी प्रसाद साई के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें:  Amazon में इन गेजेट्स पर मिल रहा 60% तक का डिस्काउंट, जल्द खरीदें नहीं तो खत्म हो जाएगी सेल

वैसे पुलिस ने चार मौतों की पुष्टि की है जिनमें दो बृहस्पतिवार और दो शुक्रवार को मर गये। पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन ने बताया कि दो व्यक्ति नशे की हालत में थे, जबकि दो अन्य के परिवारों ने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने शराब पी थी।

सेन ने कहा, ‘‘ हम पोस्टमार्टम के बाद ही मौतों की सटीक वजह जान पायेंगे। हमने शहर में शराब की सभी दुकानें बंद करवा दी हैं।’’

और भी है बड़ी खबरें…