Amazon में इन गेजेट्स पर मिल रहा 60% तक का डिस्काउंट, जल्द खरीदें नहीं तो खत्म हो जाएगी सेल

Amazon Is Offering 60% Off On These Gadgets : ऑनलाइन शॉपिंग के लिए लोग सबसे ज्यादा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon का उपयोग करते हैं।

Amazon में इन गेजेट्स पर मिल रहा 60% तक का डिस्काउंट, जल्द खरीदें नहीं तो खत्म हो जाएगी सेल

Amazon Sale

Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: July 9, 2022 12:04 am IST

नई दिल्ली : Amazon Is Offering 60% Off On These Gadgets : ऑनलाइन शॉपिंग के लिए लोग सबसे ज्यादा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon का उपयोग करते हैं। Amazon अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर सेल और बेहतरीन ऑफर लेकर आता है। इसी बीच Amazon अपने ग्राहकों के लिए एक और सेल लेकर आया है। Amazon पर जल्द ही Prime Days सेल आने वाली है।

यह भी पढ़े : नाती ने खोला दादा के मौत का राज, बेटे ने ही की थी बुजुर्ग की हत्या, लाश को यहां लगाया था ठिकाने 

Amazon लेकर आया है Electronic Fridays सेल

Amazon Is Offering 60% Off On These Gadgets : बता दें कि, इस सेल से पहले कंपनी Electronic Fridays सेल लेकर आ गई है। सेल में कंज्यूमर्स को 60 परसेंट तक डिस्काउंट पर स्मार्टवॉच मिल रही हैं। खासकर boAt, Noise, Fire-boltt जैसे अफोर्डेबल ब्रांड्स की वॉच पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है। फ्लैट डिस्काउंट के अलावा यूजर्स को Amazon Sale में 2000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा। आप सेल के नो-कॉस्ट EMI पर भी प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं। HSBC क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर डिस्काउंट मिल रहा है।

 ⁠

यह भी पढ़े : कलयुगी बेटे ने मां और बहन की चाकू से गोद कर उतारा मौत के घाट, लाश को इस हाल में बाथरूम में फेंका 

Fire-Boltt Ninja को खरीद सकते हैं मात्र 2,999 रुपये में

Amazon Is Offering 60% Off On These Gadgets : इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर मिलता है। स्मार्टवॉच में इन-बिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन दिए गए हैं। वॉच में एक डायलपैड मिलेगा, जहां से आप रिसेंट कॉल और सिंक कॉन्टैक्ट को एक्सेस कर सकेंगे। SpO2 और ऑप्टिकल सेंसर वाली इस वॉच को आप 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

2299 रुपये में खरीद सकते हैं Fire-Boltt Rage

Amazon Is Offering 60% Off On These Gadgets : फायर-बोल्ट की इस वॉच में आपको 24*7 SpO2, हार्ट रेट मॉनिटर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें आपको 60 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे। स्टेप काउंट, डिस्टेंस और कैलोरी ट्रैकर का फीचर दिया गया है। इस वॉच को आप 2299 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा कई दूसरे प्रोडक्ट्स पर भी आकर्षक ऑफर मिल रहा है।

यह भी पढ़े : ‘पेसा’ का ट्रंप कार्ड.. अब क्या करेगी BJP? आखिर पेसा छत्तीसगढ़ के अनुसूचित क्षेत्रों में कैसे होगा लागू? 

1799 रुपये में खरीद सकते हैं boAt Wave Lite

Amazon Is Offering 60% Off On These Gadgets : हाल में लॉन्च हुई इस स्मार्टवॉच को आप अपोर्डेबल प्राइस पर खरीद सकते हैं। यह वॉच स्लिम और लाइटवेट डिजाइन के साथ आती है। इस वॉच को आप ऐमेजॉन से 1799 रुपये में खरीद सकते हैं।

मात्र 1899 में खरीद सकते हैं Noise Colorfit Pulse

Amazon Is Offering 60% Off On These Gadgets : यह एक बजट स्मार्टवॉच है, जिसमें आपको लगभग वह सभी फीचर्स मिल जाते हैं, जो आपके लिए जरूरी हैं। इसमें SpO2 मॉनिटरिंग, रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 10 दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है। इसे आप 1899 रुपये में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़े : चालीसा पर ऐतराज.. जुर्माने की गाज! क्या जुर्माने की सजा देकर मामले को जानबूझकर तूल दिया गया है? 

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.