तेलंगाना में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत

तेलंगाना में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत

तेलंगाना में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत
Modified Date: October 1, 2024 / 06:27 pm IST
Published Date: October 1, 2024 6:27 pm IST

हैदराबाद, एक अक्टूबर (भाषा) तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में सड़क दुर्घटना में तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा सोमवार रात करीब 11.40 बजे गुडीहाथनूर मंडल में उस दौरान हुआ था जब तेज रफ्तार ‘पिकअप ट्रक’ बाएं ओर मुड़ते समय सीमेंट के खंभे से टकरा कर पलट गया था।

हैदराबाद में एक समारोह में शामिल होने के बाद परिवार के सभी सदस्य ‘पिकअप ट्रक’ से आदिलाबाद लौट रहे थे।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस घटना की प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि वाहन कथित तौर पर तेज रफ्तार से चल रहा था और चालक को गाड़ी चलाते समय झपकी आ गई थी। उन्होंने कहा कि मामले में जांच की जा रही है।

भाषा

प्रीति पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में