पणजी, एक अक्टूबर (भाषा) क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल के मैचों पर कथित रूप से सट्टा लगाने के आरोप में गोवा पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि कालांगुते थाना पुलिस ने बुधवार की रात कंडोलिम में बीच पर बनी एक कोठी पर छापा मार कर इन्हें गिरफ्तार किया।
पुलिस प्र्रवक्ता ने बताया कि पांचों की पहचान राजस्थान निवासियों राजू सिंह (25), मोहित कुमार (21), रवि ममतानी (30), सूरज सोनी (28) और सागर राठौड़ (28) के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा, ‘‘सभी को आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते रंगे हाथों पकड़ा गया। कार्रवाई के दौरान 95,000 रुपये नकद, नौ मोबाइल फोन, दो लैपटॉप जब्त किए गए।’’
उन्होंने बताया कि पांचों के खिलाफ गोवा सार्वजनिक जुआ कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा अर्पणा उमा
उमा