पेड़ से टकराई तेज रफ्तार दो कार, पांच लोगों की मौत, कई घायल
पेड़ से टकराई तेज रफ्तार दो कार, पांच लोगों की मौत, कई घायल! Five people died after two cars skidded off the road and hit a tree
Om Birla brother's accident
जयपुर: road accident in rajsthan राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में रविवार की रात दो कारों के सड़क से उतरकर पेड़ से टकरा जाने से पांच लोगों की मौत हो गयी और इतने ही अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह हादसा भिरानी थाना क्षेत्र में उस समय हुआ जब पीड़ित हरियाणा से गोगामेड़ी मंदिर जा रहे थे।
Read More: पत्नी की जगह सास हुई प्रेग्नेंट, दामाद संग मना ली हनीमून, खुलासे के बाद हुआ तलाक!
road accident in rajsthan अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश जांगिड़ ने बताया कि दुर्घटना एक मोड़ पर हुई। रात होने के कारण चालक इस मोड़ को देख नहीं पाए। वे तेज गति से चल रही कारों को समय रहते मोड़ नहीं पाए और कारें सड़क से उतरकर पेड़ों से जा टकराईं। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है और पांच अन्य घायल हो गए हैं।

Facebook



