दर्दनाक हादसा: कार और ऑटो रिक्शा की जबरदस्त टक्कर, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, मची चीख-पुकार

दर्दनाक हादसा: कार और ऑटो रिक्शा की जबरदस्त टक्कर, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत ! road accident in vadodara

दर्दनाक हादसा: कार और ऑटो रिक्शा की जबरदस्त टक्कर, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, मची चीख-पुकार

One brother died after the bike rammed into the tractor, the condition of the other serious

Modified Date: February 25, 2023 / 09:31 am IST
Published Date: February 25, 2023 9:31 am IST

वडोदरा। road accident in vadodara गुजरात के वडोदरा में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है। जिसमं 2 बच्चे भी शामिल है। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ऑटो रिक्शा में जाकर घुस गई। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि इलाज के दौरान 2 लोगों की मौत हुई।

Read More: Sidhi Bus Accident : सीधी में हुआ बड़ा हादसा! घटनास्थल पर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह, अधिकारियों से कर रहे चर्चा 

road accident in vadodara मिली जानकारी के अनुसार, सभी मृतक एक ही परिवार के है। बताया जा रहा है कि पूरा परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। तभी वडोदरा के पास कार ऑटो रिक्शा में जाकर घुस गई। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। ​जहां इलाज के दौरान दोनों की भी मौत हो गई।

 ⁠

Read More: संविदा कर्मचारियों का प्रांतीय सम्मेलन आज, लंबित मांगो को लेकर आंदोलन की बनेगी रणनीति 

वडोदरा के सहायक पुलिस आयुक्त प्रणव कटारिया ने बताया कि देर रात कार एक ऑटो रिक्शा में जा घुसी जिससे यह हादसा हुआ। बताया जाता है कि हादसा होते ही वहां चीख-पुकार मच गई। लोगों की भीड़ वहां इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। बताया जाता है कि हादसे के बाद मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई थी वहीं इलाज के दौरान 2 बच्चों ने दम तोड़ दिया। शवों को वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।