Gujarat Accident New
गुजरात: Gujarat Accident New गुजरात के वडोदरा में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो दंपती और एक साल के बच्चे शामिल है। लेकिन तीन साल का एक बच्चा हादसे में बच गया, लेकिन गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।
Gujarat Accident New मिली जानकारी के अनुसार, घटना वडोदरा में राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर हुआ है। बताया जा रहा है कि एक परिवार कार से वडोदरा जिले के कर्जन तालुका से लौट रहा था। तभी राष्ट्रीय मार्ग पर उनकी कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बचाने की कोशिशों की लेकिन पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसा इतना भयानक था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हेा गया। इस हादसे में जीवित बच्चे तीन साल के बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी बच्चे की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त कार का जायजा लिया।
#WATCH गुजरात: वड़ोदरा में राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से एक कार के टकराने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मृत्यु हो गई। pic.twitter.com/Y1hMIiNzlU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2024