Jai Kishan Passed Away: नहीं रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और 5 बार के विधायक, घर में ली अंतिम सांस, पार्टी में शोक की लहर

Jai Kishan Passed Away: नहीं रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और 5 बार के विधायक, घर में ली अंतिम सांस, पार्टी में शोक की लहर

Jai Kishan Passed Away: नहीं रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और 5 बार के विधायक, घर में ली अंतिम सांस, पार्टी में शोक की लहर

Morena Crime News/ Image Credit: IBC24 File

Modified Date: April 17, 2025 / 05:18 pm IST
Published Date: April 17, 2025 4:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जय किशन का निधन 66 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से हुआ।
  • वह दिल्ली के सुल्तानपुर माजरा से पांच बार विधायक रह चुके थे।
  • कांग्रेस नेताओं ने उन्हें समाजसेवी और दलित वर्ग के सशक्तिकरण का प्रतीक बताया।

नयी दिल्ली: Jai Kishan Passed Away दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक जय किशन का बृहस्पतिवार को यहां सुल्तानपुर माजरा स्थित उनके घर पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे। पार्टी नेताओं ने यह जानकारी दी। दिल्ली में कांग्रेस के सबसे बड़े दलित नेताओं में से एक जय किशन सुल्तानपुर माजरा विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक चुने गए थे। उन्होंने फरवरी में इसी सीट से दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन जीत नहीं पाए थे।

Read More: Udne Ki Aasha Written Update 17 April 2025: रेणुका को चेतावनी देगी आजी, सचिन उड़ाएगा तेजस का मजाक, सायली को परेशान करेगी रोशनी 

Jai Kishan Passed Away पार्टी के कई नेताओं ने जय किशन को श्रद्धांजलि दी और उनके निधन पर दुख जताया। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि जय किशन का निधन कांग्रेस के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा, ‘एक समर्पित कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने लोगों की सेवा की और समाज के वंचित वर्गों के सशक्तिकरण में योगदान दिया। दिवंगत आत्मा के शोक संतप्त परिवार, रिश्तेदारों और समर्थकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।’

 ⁠

Read More: Supreme Court on Waqf Bill Latest News: वक्फ अधिनियम की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, केंद्र सरकार को दिया सात दिन का समय? जानिए क्या कहा SC ने

कांग्रेस महासचिव (संगठन) के.सी वेणुगोपाल ने कांग्रेस परिवार की ओर से जय किशन के परिवार और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। वेणुगोपाल ने कहा, ‘हमारे वरिष्ठ कांग्रेस नेता और दिल्ली से पांच बार विधायक रहे श्री जय किशन जी के निधन की खबर सुनकर आज बहुत दुख हुआ। वह हाशिए की पृष्ठभूमि से उठकर कई वर्षों तक जनता और पार्टी की अपार निष्ठा के साथ सेवा करते रहे और उन्होंने लोगों पर अपनी अमिट छाप छोड़ी।’

Read More: Sai Cabinet Meeting साय कैबिनेट की बैठक खत्म, इन परीक्षाओं की फीस अभ्यर्थियों को किए जाएंगे वापस, लिए गए ये भी फैसले 

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, ‘ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दें।’ जय किशन ने पार्टी संगठन में विभिन्न पदों पर कार्य किया और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष भी रहे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।