फ्लाईओवर घोटाला : आईयूएमएल ने इब्राहिम कुंजु की गिरफ्तारी की निंदा की

फ्लाईओवर घोटाला : आईयूएमएल ने इब्राहिम कुंजु की गिरफ्तारी की निंदा की

  •  
  • Publish Date - November 18, 2020 / 10:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

मलप्पुरम (केरल), 18 नवंबर (भाषा) आईयूएमएल ने पलारीवत्तोम फ्लाईओवर मामले में पार्टी के नेता और विधायक वी के इब्राहिम कुंजु की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए इसे ‘राजनीति से प्रेरित’ बताया। पार्टी ने कहा कि वाम दलों के नेतृत्व वाली सरकार ने भ्रष्टाचार और अनियमितताओं से ध्यान हटाने के लिए कुंजु को गिरफ्तार किया।

मामले की जांच कर रहे सतर्कता और भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो के दल ने एर्नाकुलम में एक निजी अस्पताल से कुंजु को गिरफ्तार किया। कुंजु उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती थे।

आईयूएमएल के राष्ट्रीय महासचिव पी के कुन्हालीकुट्टी ने कहा कि स्थानीय चुनावों को देखते हुए राजनीति से प्रेरित होकर उनकी गिरफ्तारी की गयी है।

कुन्हालीकुट्टी ने कहा , ‘‘वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) संयोजक ने पूर्व में संभावित गिरफ्तारी का संकेत दिया था। एलडीएफ सरकार केंद्रीय एजेंसियों की आलोचना करती है, खुद राजनीति से प्रेरित होकर गिरफ्तारी करवाती है और लोगों को परेशान करती है।’’

उन्होंने कहा कि आईयूएमएल और यूडीएफ अपने नेताओं के खिलाफ सभी आरोपों का राजनीतिक और कानूनी रूप से सामना करेगा ।

भाषा आशीष मनीषा

मनीषा