दिल्ली में कोहरे ने घटाई दृश्यता, वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में

दिल्ली में कोहरे ने घटाई दृश्यता, वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में

  •  
  • Publish Date - December 19, 2025 / 12:04 PM IST,
    Updated On - December 19, 2025 / 12:04 PM IST

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में शुक्रवार सुबह घने कोहरे व धुंध के कारण दृश्यता कम रही और तापमान नौ डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बनी रही और 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यआई) 382 दर्ज किया गया जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के ‘समीर’ ऐप के अनुसार, 40 वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों में से 14 केंद्रों पर वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि 26 केंद्रों पर यह ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही।

आंकड़ों के मुताबिक, विवेक विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक सबसे अधिक 434 दर्ज किया गया।

एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली ने शनिवार तक वायु गुणवत्ता के ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बने रहने और रविवार को इसके ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने का पूर्वानुमान जताया है।

राजधानी के कई इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता प्रभावित हुई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सापेक्ष आर्द्रता 100 प्रतिशत रही। अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है और दिन भर घना कोहरा छाया रह सकता है।

इस बीच, वायु प्रदूषण से निपटने के लिए प्राधिकारियों द्वारा उठाए गए कदमों के तहत बृहस्पतिवार से दिल्ली के बाहर पंजीकृत गैर-बीएस-6 निजी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लागू हो गया है। साथ ही, जिन वाहनों के पास वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसी) नहीं है, उन्हें पेट्रोल पंपों पर ईंधन नहीं दिया जा रहा है।

भाषा खारी शोभना

शोभना