होली पर अगर ना मिलें कन्फर्म टिकट तो इस्तेमाल करें यह ‘विकल्प’, AC से लेकर स्लीपर भी होगा झटपट बुक

होली पर अगर ना मिलें कन्फर्म टिकट तो इस्तेमाल करें यह ‘विकल्प’, AC से लेकर स्लीपर भी होगा झटपट बुक

Follow this method for ticket confirmation

Modified Date: February 19, 2023 / 05:54 pm IST
Published Date: February 19, 2023 5:54 pm IST

Follow this method for ticket confirmation: त्योहारी सीजन में एक बार फिर से बड़ी संख्या में लोग अपने घरो की तरफ कूच करेंगे। इस घर वापसी का सबसे ज्यादा दबाव परिवहन सेक्टर को झेलना पड़ता हैं। आम आदमी अमूमन ट्रेनों में सफर करते हुए अपने गाँव, शहर को लौटता हैं लेकिन ट्रेनों में सबसे बड़ी समस्या उनके सामने सीट और कन्फर्म टिकट का होता हैं। भारी भीड़ और डाउन सर्वर की वजह से उन्हें ऐसे में मुसीबतों के साथ ही सफर करने पर मजबूर होना पड़ता हैं या फिर बड़ी रकम खर्च कर सीटों का जगद बिठाना पड़ता हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं की किस तरह से आप ट्रेनों में आसानी से अपनी टिकट कन्फर्म करा सकते हैं और सुरक्षित, सुविधानजक यात्रा का आनंद ले सकते हैं।

फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी, 30 साल तक रहा राजपत्रित अधिकारी, अब रिटायरमेंट के बाद 4 साल की जेल

Follow this method for ticket confirmation: इस समस्या से निजात पाने के लिए आप ‘विकल्प’ का इस्तेमाल कर सकते हैं। विकल्प स्कीम भारतीय रेलवे में सफ़र कर रहे यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू की गई एक योजना है, जिसके ज़रिए यात्री ऑनलाइन वेटिंग टिकट बुक करने के दौरान कंफर्म टिकट पाने के लिए अन्य ट्रेन का विकल्प चुन सकते हैं। इस स्कीम को अल्टरनेट ट्रेन एकोमोडेशन स्कीम (ATAS) भी कहते हैं।

 ⁠

बीमा का पैसा पाने करा दी अपने महंगे ऑडी कार की चोरी, पुलिस ने कार मालिक समेत 3 को लिया हिरासत में

Follow this method for ticket confirmation: कैसे चुने ट्रेन टिकट विकल्प बुकिंग

आप टिकट बुक करते टाइम टिकट की वर्तमान अवैलबिलिटी देख सकते हैं।
जब आप देखे की ट्रेन में सीट की उपलब्ध नहीं है या वेटिंग में दिखा रही।
तो ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुकिंग के दौरान irctc vikalp का चुनाव कर लें।
इसके तहत आपके बुक्ड ट्रेन के अलावा आप उसी राउट की सात अन्य ट्रेन चुन सकते हैं।
अगर टिकट बुकिंग के दौरान विकल्प ऑप्शन नहीं आए।
तो आप बूकड टिकट हिस्ट्री में जा कर भी विकल्प टिकट का चुनाव कर सकते हैं।
ऑप्शन चुनने के बाद ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
आपका ‘विकल्प’ ऑप्शन एक्टिव हो जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown