पांव के छाले कभी मेरी राह नहीं रोक पाये: वसुंधरा राजे

पांव के छाले कभी मेरी राह नहीं रोक पाये: वसुंधरा राजे

पांव के छाले कभी मेरी राह नहीं रोक पाये: वसुंधरा राजे
Modified Date: January 15, 2026 / 07:43 pm IST
Published Date: January 15, 2026 7:43 pm IST

जयपुर, 15 जनवरी (भाषा) राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सांसद के रूप में अपनी पदयात्राओं का जिक्र करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि पांव के छाले कभी उनकी राह नहीं रोक पाए।

राजे ने झालावाड़ के उन्हेल में सांसद दुष्यंत सिंह की ‘आशीर्वाद पदयात्रा’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के अवसर पर यह बात कही।

राजे ने कहा कि जब वह सांसद थीं तो पदयात्रा करती थीं और जब उनके पावों में छाले पड़ जाते तो उन्हें पिन से फोड़ कर आगे बढ़ जातीं।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘मैं चलती रही उम्र भर दुआओं के साथ,पांव के छाले कभी मेरी राहें नहीं रोक पाए।’’

एक प्रवक्ता के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह पदयात्रा इस क्षेत्र की उन्नति, विकास और आपके विश्वास की यात्रा है। ज्यादातर नेता चुनाव के समय आते हैं और चुनाव जीत कर चले जाते हैं। पूरे पांच साल एसी में रहते हैं पर हम ऐसा नहीं करते। हम हमारे क्षेत्र को परिवार मानते हैं। हम क्षेत्र के लोगों को मतदाता नहीं, भाग्य निर्माता मानते हैं।’’

राजे ने कहा कि सांसद दुष्यंत सिंह हमेशा जनता के बीच रहते हैं और सब जगह पहुंचने की कोशिश करते हैं।

उन्होंने कहा कि यह यात्रा राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि अपनों की यात्रा है, जन-जन से जुड़ने, जनता की आवाज सुनने और लोगों के सपनों को पूरा करने की यात्रा है।

भाषा

पृथ्वी

रवि कांत


लेखक के बारे में