भारत की जीत के लिए मंदिर-मस्जिदों में दुआओं का दौर चालू

भारत की जीत के लिए मंदिर-मस्जिदों में दुआओं का दौर चालू

  •  
  • Publish Date - June 18, 2017 / 07:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

 

देशभर में आज भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर हलचल मची हुई है हर कोई भारतीय क्रिकेटरों की धुआंधार गेंदबाजी और बल्लेबाजी को देखने के लिए बेचैन है हर कोई भारत की जीत के लिए दुआ कर रहा है आज का मैच रोमांचक इसलिए हो गया है क्योंकि भारत की क्रिकेटरों का सीधा मुकाबला पड़ोसी देश पाकिस्तान की टीम के साथ भी यही कारण है कि देश का हर नौजवान भारतीय क्रिकेटरों के हाथों पाकिस्तान के क्रिकेटर को धूल चटा देने की इच्छा रखता है।

उज्जैन में आज सुबह से ही भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए दुआओं का दौर चल रहा है विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों ने भारतीय टीम की जीत के लिए महाकाल का अभिषेक पूजन किया तो वहीं बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने मजार पर पहुंचकर चादर पेश की और दुआ में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत मांगी मुस्लिम समाज के लोगों ने सेठी नगर स्थित मैगजीन शाह बाबा की दरगाह दरगाह पर पहले नमाज अदा की उसके बाद दरगाह पर चादर पेश करने के बाद जीत के लिए दुआ की।