भारत में हमारी शर्तों पर कारोबार कर सकती हैं विदेशी कोविड टीका निर्माता कंपनियां : मांडविया

भारत में हमारी शर्तों पर कारोबार कर सकती हैं विदेशी कोविड टीका निर्माता कंपनियां : मांडविया

  •  
  • Publish Date - February 19, 2022 / 11:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

Covid vaccine manufacturing companies : नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 रोधी टीके बनाने वाली प्रमुख विदेशी दवा कंपनियां भारत में अपने टीकों की आपूर्ति के लिए क्षतिपूर्ति और सरकारी प्रतिरक्षा छूट की मांग कर रही हैं, जिस पर सरकार ने स्पष्ट किया है कि ये कंपनियां यहां कारोबार कर सकती हैं, लेकिन भारत की शर्तों के अनुसार।

मांडविया यहां प्रियम गांधी मोदी द्वारा लिखित ‘ए नेशन टू प्रोटेक्ट-लीडिंग इंडिया थ्रू द कोविड क्राइसिस’ नामक पुस्तक के विमोचन के अवसर पर बोल रहे थे।

स्वास्थ्य मंत्री से जब भारत में टीकों की आपूर्ति की इच्छुक विदेशी दवा कंपनियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हम शुरुआत से ही स्पष्ट कर चुके हैं कि विदेशी टीका निर्माता कंपनियों का देश में व्यापार करने के लिए स्वागत है, लेकिन यह भारत की शर्तों पर होना चाहिए।’

मांडविया ने कहा कि ऐसी विदेशी कंपनियों द्वारा निर्धारित नियम और शर्तों ने स्वदेशी टीके विकसित करने और उत्पादन बढ़ाने की अवधारणा व दृढ़ संकल्प को मजबूत किया है।

भाषा

जोहेब पारुल

पारुल