क्वाड देशों के विदेश मंत्री अगले महीने यूएनजीए से इतर कर सकते हैं बैठक

क्वाड देशों के विदेश मंत्री अगले महीने यूएनजीए से इतर कर सकते हैं बैठक

  •  
  • Publish Date - August 30, 2023 / 09:37 PM IST,
    Updated On - August 30, 2023 / 09:37 PM IST

नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की अगले महीने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर बैठक होने की संभावना है, जिसमें हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समग्र सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के गठबंधन वाला ‘क्वाड’, क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य आक्रामकता की पृष्ठभूमि में एक स्वतंत्र एवं मुक्त हिंद-प्रशांत को सुनिश्चित करने के लिए व्यावहारिक सहयोग पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

सूत्रों ने कहा कि क्वाड के विदेश मंत्री गठबंधन के ढांचे के तहत हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग को और बढ़ावा देने के तौर-तरीकों पर विचार-विमर्श कर सकते हैं।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग और जापानी विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी ने पिछली बार मार्च में भारत में चर्चा की थी।

बैठक के दौरान विदेश मंत्रियों ने स्वतंत्र और मुक्त हिंद-प्रशांत के लिए समूह की प्रतिबद्धता जताई थी।

भाषा शफीक माधव

माधव