Ministry of External Affairs: ‘युद्ध से दूर रहें भारतीय युवक’, जबरन रूसी सेना में भारतीयों के भर्ती होने पर बोला विदेश मंत्रालय
Ministry of External Affairs: 'युद्ध से दूर रहें भारतीय युवक', जबरन रूसी सेना में भारतीयों के भर्ती होने पर बोला विदेश मंत्रालय
नयी दिल्ली: Ministry of External Affairs भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह रूसी सेना में सहायक कर्मियों के रूप में काम कर रहे भारतीयों की शीघ्र “कार्यमुक्ति” के लिए मास्को के संपर्क में है। विदेश मंत्रालय ने भारतीयों से यूक्रेन में संघर्ष क्षेत्र से दूर रहने का आग्रह किया है।
Ministry of External Affairs विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल का यह बयान एक खबर के बाद आया है जिसमें कहा गया है कि कुछ भारतीय संघर्ष क्षेत्र में रूसी सेना के सहायक कर्मियों के रूप में काम कर रहे हैं।
जायसवाल ने कहा, ‘हम जानते हैं कि कुछ भारतीय नागरिक रूसी सेना में सहायक कर्मी के तौर पर काम कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि मॉस्को में भारतीय दूतावास नियमित रूप से संबंधित रूसी अधिकारियों के समक्ष उनकी कार्यमुक्ति के मामले को उठाता रहा है। उन्होंने कहा, ‘हम सभी भारतीय नागरिकों से उचित सावधानी बरतने और इस संघर्ष से दूर रहने का आग्रह करते हैं।’

Facebook



