विदेश सचिव श्रृंगला बुधवार से म्यांमा की दो दिवसीय यात्रा करेंगे

विदेश सचिव श्रृंगला बुधवार से म्यांमा की दो दिवसीय यात्रा करेंगे

विदेश सचिव श्रृंगला बुधवार से म्यांमा की दो दिवसीय यात्रा करेंगे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: December 21, 2021 6:47 pm IST

नयी दिल्ली,21 दिसंबर (भाषा) विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला बुधवार से म्यांमा की दो दिवसीय यात्रा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने कहा कि विदेश सचिव की यात्रा के दौरान म्यांमा को मानवीय सहायता और उस देश में राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की जाएगी।

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘यात्रा के दौरान विदेश सचिव राज्य प्रशासन परिषद, राजनीतिक दलों और नागरिक समाज के सदस्यों के साथ चर्चा करेंगे।’’

 ⁠

म्यांमा के सैन्य शासकों द्वारा लोकतंत्र समर्थक सक्रियतावादियों के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई के बीच श्रृंगला वहां की यात्रा करने जा रहे हैं।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘म्यांमा को मानवीय सहायता, सुरक्षा और भारत-म्यांमा सीमा से जुड़ी चिंताओं तथा म्यांमा में राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की जाएगी।’’

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में