भारत के छात्रों का यौन शोषण कर रहा था विदेशी टीचर, 1 लाख 20 हजार बच्चों की अश्लील तस्वीरें बरामद

Foreign teacher was sexually abusing Indian students: लंदन में बैठकर भारतीय बच्चों की अश्लील तस्वीरों को इकट्ठा करता रहा, और भारत से लेकर नेपाल डार्क बेव के जरिए रैकेट चलाता रहा। आरिखकार सालों बाद मैथ्यू स्मिथ नाम का ये दरिंदा गिरफ्तार हुआ है।

भारत के छात्रों का यौन शोषण कर रहा था विदेशी टीचर, 1 लाख 20 हजार बच्चों की अश्लील तस्वीरें बरामद

Foreign teacher was sexually abusing Indian students

Modified Date: June 22, 2023 / 04:01 pm IST
Published Date: June 22, 2023 4:00 pm IST

Foreign teacher was sexually abusing Indian students लंदन : यूके बेस्ड एक ऐसा टीचर जो करीब 7 साल तक भारत में रहा और भारत के ही बच्चों के साथ यौन शोषण करता रहा। इसके बाद भी वह लंदन में बैठकर भारतीय बच्चों की अश्लील तस्वीरों को इकट्ठा करता रहा, और भारत से लेकर नेपाल डार्क बेव के जरिए रैकेट चलाता रहा। आरिखकार सालों बाद मैथ्यू स्मिथ नाम का ये दरिंदा गिरफ्तार हुआ है।

पूरी दुनिया के सामने इंसानियत का नकाब पहनकर ये मासूम बच्चों को अपना निशाना बनाने वाला टीचर गिरफ्तार हुआ है। ये सालों से बच्चों की पोर्न रैकेट चला रहा था और इसके निशाने पर हमारे देश के बच्चे थे। आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि मैथ्यू के पास से 1 लाख 20 हजार बच्चों की अश्लील तस्वीरें बरामद हुई हैं। सालों से ये पोर्नोग्राफी का रैकेट चला रहा था। डार्क वेब के जरिए तस्वीरें इधर-उधर भेजी जाती थीं।

भारत में चलाता था अनाथालय

साल 2007 में ये भारत आया था और अगले 7 साल तक ये यहीं रहा। भारत में ये एक अनाथालय के साथ मिलकर काम करता था। लोगों को बताता था कि इसका काम मानवता के लिए है, लेकिन इसके चेहरे के पीछे एक दूसरा ही चेहरा था। भारत छोड़ने के बाद ये नेपाल चला गया था। माना जा रहा है कि जब तक ये भारत में रहा उस दौरान भी इसने कई बच्चों का यौन शोषण किया।

 ⁠

डार्क वेब के जरिए इकट्ठा करता था बच्चों की अश्लील तस्वीरें

Foreign teacher was sexually abusing Indian students ये कुछ समय नेपाल में रहा, लेकिन उसके बाद साल 2022 में फिर वापस लंदन चला गया। इसने उसके बाद लंदन के प्राथमिक विद्यालय में काम करना शुरू किया, लेकिन इसके काले कारनामें वहां जाकर भी जारी रहे। ये डार्क वेब के जरिए बच्चों का यौन शोषण करने लगा। इसने भारत में टीन एज लड़कों को अपने रैकेट का हिस्सा बनाया। इन लड़कों का काम था इसे बच्चों की अश्लील तस्वीरें भेजना और ये काम होता था डार्क वेब के जरिए। डार्क वेब यानी वो साइट्स जिनका इस्तेमाल पोर्नोग्राफी, ड्रग तस्करी और दूसरे काले कामों के लिए होता है।

भारत में दो से तीन लड़के इसके रैकेट के सहयोगी तो, इन लड़कों को इसके बदले पैसे भी भेजता था। जांच में खुलासा हुआ है कि इसने इन दो टीन एज लड़कों को तस्वीरों की एवज में पिछले कुछ सालों में करीब 65 लाख रुपये ट्रांसफर कर चुका है। जिस वक्त मैथ्यू को गिरफ्तार किया गया था उस वक्त भी ये भारत में मौजूद एक लड़के से चैट कर रहा था। ये उस लड़के से किसी बच्चे की अश्लील तस्वीर मांग रहा था और बदले में पैसे देने की बात कर रहा था। इसके कंप्यूटर में डॉर्क वेबसाइट्स खुली हुईं थीं।

इसके पास 120000 बच्चों की अश्लील तस्वीरें मिलीं

आरोपी के कंप्यूटर से पुलिस को 1 लाख बीस हजार अश्लील फोटो के अलावा कई वीडियो भी बरामद हुए हैं। इसका कंप्यूटर, डेटा कार्ड, और दूसरा सामान जब्त कर लिया गया है। जांच की जा रही है कि इसके रैकेट में और कौन-कौन शामिल और कैसे ये इन तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहा था।

read more:  Amit Shah in Bhilai Live Update: विदेशों में ‘मोदी-मोदी’ के नारे मोदी जी के लिए नहीं बल्कि छग और देश की जनता के लिए लगते है: अमित शाह

read more:  इन राशि वालों का बदलने वाला है भाग्य, हर कार्य में होंगे सफल, जमकर बरसेगा पैसा


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com