भाजपा को लगा तगड़ा झटका, दो बड़े नेताओं ने दिया पार्टी से इस्तीफा, राजीव बनर्जी और आशीष ने थामा TMC का दामन
भाजपा को लगा तगड़ा झटका, दो बड़े नेताओं ने दिया पार्टी से इस्तीफा! Former BJP Leader Rajib Banerjee and Ashish Das Join TMC
अगरतला: Rajib Banerjee and Ashish Das Join TMC विधानसभा चुनाव से पहले जितनी तेजी से पश्चिम बंगाल में नेताओं ने भाजपा का दामन थामा था उससे दोगुनी तेजी से अब पार्टी से मोहभंग हो रहा है। लगातार भाजपा नेता पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं और टीएमसी ज्वॉइन कर रहे हैं। आज भी पश्चिम बंगाल का बड़ा चेहरा माने जाने वाले राजीव बनर्जी और आशीष ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया और टीएमसी ज्वॉइन कर लिया।
Agartala: West Bengal BJP leader Rajib Banerjee joins TMC at party's general secretary Abhishek Banerjee's public meeting in Tripura. pic.twitter.com/srkeyBUDBx
— ANI (@ANI) October 31, 2021
Rajib Banerjee and Ashish Das Join TMC मिली जानकारी के अनुसार टीएमसी ने आज त्रिपुरा में एक जनसभा का आयोजन किया था। इसी जनसभा में राजीव बनर्जी और आशीष ने टीएमसी की सदस्यता ली। दोनों नेताओं को तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है।
Former BJP leader from Tripura Ashish Das, who had recently left BJP, joins TMC in the presence of party’s General Secretary Abhishek Banerjee in Agartala. pic.twitter.com/iLXRtxl5cA
— ANI (@ANI) October 31, 2021

Facebook



