अंडरगारमेंट्स पहनकर मंगलसूत्र का विज्ञापन! भड़के गृहमंत्री बोले- 24 घंटे में विज्ञापन हटाकर माफी मांगे नहीं तो होगी FIR

मंगलसूत्र विज्ञापन विवाद पर गृह मंत्री की चेतावनी, 24 घंटे में विज्ञापन हटाकर माफी मांगे नहीं तो होगी FIR

अंडरगारमेंट्स पहनकर मंगलसूत्र का विज्ञापन! भड़के गृहमंत्री बोले- 24 घंटे में विज्ञापन हटाकर माफी मांगे नहीं तो होगी FIR
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: October 31, 2021 2:07 pm IST

भोपाल। मंगलसूत्र विज्ञापन विवाद पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चेतावनी देते हुए कहा है कि 24 घंटे में विज्ञापनकर्ता विज्ञापन हटाकर माफी मांगे नहीं तो संबंधित लोगों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। नरोत्तम मिश्रा ने ने कहा कि ‘मैने डिजाईनर ‘सब्यसाची मुखर्जी’ का मंगलसूत्र का विज्ञापन देखा जो बेहद आपत्तिजनक है।

ये भी पढ़ें:एक हजार मेगावॉट की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली के लिए निविदा निकाल सकती है एसईसीआई

उन्होंने कहा कि आभूषणों में सर्वाधिक महत्व धार्मिक दृष्टि से मंगलसूत्र का ही है। हम मानते हैं कि मंगलसूत्र का पीला हिस्सा माँ पार्वती है और काला हिस्सा भगवान शिव। शिव जी की कृपा से महिला और उसके पति की रक्षा होती है। माँ पार्वती की कृपा से वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहता है मुझे इस बात को लेकर बेहद आपत्ति है कि तमाम चेतावनी के बाद भी हिंदू धर्म व उसके प्रतीकों के साथ छेड़छाड़ की सुनियोजित प्रक्रिया जारी है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि यदि 24 घंटे में इस विज्ञापन को नहीं हटाया गया और माफी नहीं मांगी गयी तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ FIR होगी।

ये भी पढ़ें:PCC के पूर्व महामंत्री अरुण भद्रा को छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने थमाया नोटिस, सोशल मीडिया पर पीएल पुनिया के खिलाफ की थी अभद्र टिप्पणी

आपको बता दें कि सब्यसाची का हालिया विज्ञापन पहले से ही विवादों में घिरा हुआ है और सोशल मीडिया पर लोग सब्यसाची को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं, दरअसल, सब्यसाची ने ‘इंटीमेट फाइन ज्वैलरी’ के नाम से अपना न्यू ज्वैलरी कलेक्शन लॉन्च किया है। उनके ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कई मॉडल्स की तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिसमें वो ब्रांड के न्यूली लॉन्च मंगलसूत्र को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sabyasachi (@sabyasachiofficial)

न्यू ज्वैलरी के प्रोमोशनल एडवरटाइजमेंट में हेट्रोसेक्सुअल और सेम सेक्स के कपल द रॉयल बंगाल मंगलसूत्र को पहनकर पोज करते हुए दिखाई दिए, यह सब्यसाची के इंटीमेट ज्वैलरी कलेक्शन का ही पार्ट हैं। इन फोटोज में मॉडल्स अंडरगारमेंट्स पहन कर मंगलसूत्र को फ्लॉन्ट करते हुए भी नजर आ रही हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com