भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस PN भगवती का निधन | Former Chief Justice of India Justice PN Bhagwati passes away

भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस PN भगवती का निधन

भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस PN भगवती का निधन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : June 16, 2017/7:31 am IST

भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस पीएन भगवती का 95 वर्ष की उम्र में दिल्ली में निधन हो गया. जस्टिस भगवती ने भारत में PIL लागू कर आम लोगों को ताकत दी थी. जस्टिस भगवती भारत के 17वें मुख्य न्यायाधीश थे और वो जुलाई 1985 से दिसंबर 1986 तक भारत के सबसे बड़े न्यायिक पद पर रहे. वो गुजरात हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश थे. 1973 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त किया गया था. जनहित याचिका के साथ भारतीय न्यायिक व्यवस्था में उत्तरदायित्व की शुरूआत करने का श्रेय जस्टिस भगवती को जाता है.