CLOSED

Today Live & Updates 7th March 2024: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के. करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल भाजपा में शामिल

Today Live & Updates 7th March 2024: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के. करुणाकरण की बेटी भाजपा में शामिल Padmaja Venugopal joins BJP

Today Live & Updates 7th March 2024: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के. करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल भाजपा में शामिल

Today Live & Updates 7th March 2024

Modified Date: February 7, 2025 / 11:48 am IST
Published Date: March 7, 2024 9:28 am IST

Today Live & Updates 7th March 2024: कांग्रेस नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के. करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल आज दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गई हैं। भाजपा में शामिल होने पर पूर्व कांग्रेस नेता और केरल के दिवंगत मुख्यमंत्री के. करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल ने कहा, “…मैं कई वर्षों से कांग्रेस पार्टी से नाखुश थी, खासकर पिछले विधानसभा चुनाव से। मैंने हाईकमान से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई… मेरे पिता का भी यही अनुभव था… वह बहुत नाखुश थे… इसलिए मैंने फैसला लिया…”

Today Live & Updates 7th March 2024: श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है, क्योंकि जम्मू-कश्मीर आज खुलकर सांस ले रहा है। बन्दिशों से ये आज़ादी आर्टिकल 370 हटने के बाद आई है। दशकों तक सियासी फायदे के लिए कांग्रेस और उसके साथियों ने 370 के नाम पर जम्मू कश्मीर के लोगों को गुमराह किया, देश को गुमराह किया। 370 से फायदा जम्मू कश्मीर को था या कुछ राजनीतिक परिवार ही इसका लाभ उठा रहे थे? जम्मू कश्मीर की आवाम ये सच्चाई जान चुकी है कि उनको गुमराह किया गया था। कुछ परिवारों के फायदे के लिए जम्मू कश्मीर को जंजीरों में जकड़ दिया गया था। आज 370 नहीं है, इसलिए जम्मू कश्मीर के युवाओं की प्रतिभा का पूरा सम्मान हो रहा है, उन्हें नए अवसर मिल रहे हैं। आज यहां सबके लिए समान अधिकार भी है, समान अवसर भी है।”

Today Live & Updates 7th March 2024: रायपुर: कल हुई कैबिनेट की बैठक पर दर्जनों अहम निर्णय लिए गये। वही अब इन फैसलों पर कांग्रेस की तरफ से आपत्ति जताई जा रही हैं। पीसीसी प्रमुख दीपक बैज ने साय सरकार पर निशाना साधा हैं। उन्होंने एसआईए के गठन को जहां फिजूलखर्च बताया हैं तो वही राजीव विहार का नाम बदले जाने पर कहा कि सरकार के पास कोई काम नहीं रह गया हैं। वह पुरानी सरकार के योजनाओं का नाम बदल कर अपना काम चला रही हैं।

The liveblog has ended.

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown