दिग्गी के विजन डॉक्यूमेंट पर पूर्व सीएम ने कहा- ‘दिग्विजय का विजन बंटाधार प्रदेश’

दिग्गी के विजन डॉक्यूमेंट पर पूर्व सीएम ने कहा- 'दिग्विजय का विजन बंटाधार प्रदेश'

  •  
  • Publish Date - April 22, 2019 / 07:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल लोकसभा के लिए दिग्विजय सिंह के विजन डॉक्यूमेंट पर तीखा हमला बोला है। शिवराज सिंह ने कहा है की दिग्विजय सिंह का विजन खराब सड़के, बीमारू प्रदेश और अंधेर नगरी है, इसके साथ ही कहा कि दिग्विजय का विजन बंटाधार प्रदेश है।

ये भी पढ़ें: ‘चौकीदार चोर है’ बयान पर राहुल ने जताया खेद, मंगलवार को SC करेगा मामले की सुनवाई

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम कमलनाथ के देश में त्रिशंकु सरकार बनने और कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत न मिलने के बयान पर सीएम कमलनाथ का धन्यवाद देते हुए कहा है कि उन्होंने सच स्वीकारते हुए अपनी हार स्वीकार कर ली है। शिवराज सिंह ने ये भी कहा कि कमलनाथ ने ये भी स्वीकार किया है की राहुल पीएम नहीं बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें: बंगाल में बरसे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कहा- हताश दिखाई दे रहीं हैं ममता दीदी

भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के नाम का ऐलान होने के बाद से मध्यप्रदेश की सियासी हलचल में घमासान बढ़ता जा रहा है। बसपा सुप्रीमों के बयान पर बीजेपी ने मायावती को समाज को बांटने वाली राजनीति करने वाला नेता बताया है।