Big Shock to Congress: इस प्रदेश में कांग्रेस को लगा अब तक सबसे बड़ा झटका, दिग्गज नेता ने थामा सत्ताधारी पार्टी का दामन
Anshuman Mohanty Left Congress: इस प्रदेश में कांग्रेस को लगा अब तक सबसे बड़ा झटका, दिग्गज नेता ने थामा सत्ताधारी पार्टी का दामन
CG Naxal News
भुवनेश्वर: Anshuman Mohanty Left Congress कांग्रेस के पूर्व विधायक अंशुमन मोहंती यहां सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) में शामिल हो गये। कांग्रेस की केंद्रपाड़ा जिला इकाई के अध्यक्ष रहे मोहंती ने दो दिन पहले पार्टी छोड़ दी थी। मोहंती, शुक्रवार को यहां बीजद मुख्यालय में संगठन सचिव प्रणब प्रकाश दास सहित वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में अपने कई समर्थकों के साथ बीजद में शामिल हुए।
Anshuman Mohanty Left Congress मोहंती ने बाद में नवीन पटनायक के आवास ‘नवीन निवास’ जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मोहंती 2014 से 2019 तक राजनगर से विधायक रह चुके हैं हालांकि 2019 विधानसभा चुनाव में उन्हें बीजद के ध्रुब साहू से हार का सामना करना पड़ा था।

Facebook



