New Election Commissioner : नए चुनाव आयुक्त का राम मंदिर निर्माण से है खास कनेक्शन, धारा 370 हटाने पर भी बड़ा रोल, जानें कौन है ज्ञानेश कुमार

नए चुनाव आयुक्त का राम मंदिर निर्माण से है खास कनेक्शन: Former IAS Gyanesh Kumar Becomes New Election Commissioner of India

New Election Commissioner : नए चुनाव आयुक्त का राम मंदिर निर्माण से है खास कनेक्शन, धारा 370 हटाने पर भी बड़ा रोल, जानें कौन है ज्ञानेश कुमार
Modified Date: March 14, 2024 / 04:40 pm IST
Published Date: March 14, 2024 4:37 pm IST

नई दिल्लीः New Election Commissioner चुनाव आयोग में रिक्त दो आयुक्त पदों पर गुरुवार को नियुक्ति कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय समिति की बैठक में पूर्व IAS ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधु को यह जिम्मेदारी दिए जाने का फैसला लिया गया है। चुनाव आयुक्त अरुण गोयल के इस्तीफे के बाद चुनाव आयुक्त का एक और पद खाली हो गया था जबकि एक स्थान पहले से ही खाली था।

Read More: Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, भारत सिंह यादव समेत 20 से ज्यादा नेता भाजपा में शामिल 

 राम मंदिर निर्माण से है ज्ञानेश का कनेक्शन

New Election Commissioner ज्ञानेश कुमार केरल के रहने वाले हैं। वे 1988 बैच के केरल कैडर के ही अधिकारी है। जम्मू-कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने जाने के बाद ज्ञानेश कुमार केंद्रीय गृह मंत्रालय में कश्मीर डिविजन के इंचार्ज थे। इसके अलावा गृह मंत्रालय में पोस्टिंग के दौरान उन्होंने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 2022 में सहकारिता मंत्रालय के सचिव बनाए गए। उन्हें संसदीय कार्य मंत्रालय में सचिव पद से ट्रांसफर किया गया था। कुमार ने सहकारिता मंत्रालय में देवेंद्र कुमार सिंह को रिप्लेस किया था। सिंह भी केरल कैडर के ही आईएस थे जिन्हें राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का महासचिव बनाया गया था। ज्ञानेश कुमार की सर्विस रिटायरमेंट एज के बाद भी बरकरार रखी गई थी। वो 31 जनवरी, 2024 को रिटायर हुए।

Read More: Smartphone Hacked from Bluetooth: सावधान…! ब्लूटूथ के जरिए हैक हो रहे स्मार्टफोन, हैकर्स अपना रहे ये तरीका

कौन हैं सुखबीर संधू, जानिए

सुखबीर संधू 1998 बैच के रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर हैं। 2021 में पुष्कर सिंह धामी जब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनाए गए तब प्रदेश के मुख्य सचिव के पद पर सुखबीर संधू ही थे। उससे पहले संधू राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के चेयरमैन और मानव संसाधन मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग में अडिशनल सेक्रेटरी की भूमिका में भी रहे।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।