Former IAS VK Pandian joins BJD : पूर्व IAS वीके पांडियन ने बीजेडी की ज्वाइन, CM नवीन पटनायक ने दी ये सलाह

Former IAS VK Pandian joins BJD: सोमवार को पूर्व आईएएस वीके पांडियन ने औपचारिक रूप से राज्य में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (BJD) में शामिल हो गए।

Former IAS VK Pandian joins BJD : पूर्व IAS वीके पांडियन ने बीजेडी की ज्वाइन, CM नवीन पटनायक ने दी ये सलाह

Former IAS VK Pandian joins BJD

Modified Date: November 27, 2023 / 12:12 pm IST
Published Date: November 27, 2023 12:12 pm IST

Former IAS VK Pandian joins BJD : भुवनेश्वर। ओडिशा के पूर्व आईएएस वीके पांडियन ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया और सोमवार को वह औपचारिक रूप से राज्य में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (BJD) में शामिल हो गए। वह मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के करीबी सहयोगियों में से एक हैं। उन्हें अक्टूबर में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) के बाद सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया था, जिसके बाद से उनके पार्टी में शामिल होने कयास लगाए जा रहे थे।

read more : Kartik Purnima Poojan Vidhi : आज है कार्तिक पूर्णिमा, व्रती महिलाएं यहां देखें पूजन की विधि

Former IAS VK Pandian joins BJD : सोमवार को BJD सासंद पिनाकी मिश्रा ने पांडियन के औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल होने की पुष्टि की। उन्होंने कहा, “पांडियन ने BJD प्रमुख और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली। उनके पार्टी में शामिल होने से सभी वरिष्ठ नेता खुश हैं।” उन्होंने कहा, “पांडियन के प्रशासनिक और राजनीतिक अनुभव से पार्टी को काफी फायदा होगा। उन्हें पार्टी में एक प्रमुख भूमिका दिए जाने की संभावना है, जिसकी घोषणा जल्द ही जा सकती है।”

 ⁠

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दी ये सलाह

बीजद में शामिल होने के बाद नवीन निवास से नवीन पटनायक का आशीर्वाद लेने के बाद पांडियन राज्य पार्टी कार्यालय शंख भवन पहुंचे, जहां पर पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वी.के पांडियन को सलाह दी है कि जिस प्रकार से वह आज तक जिस तरह से प्रदेश के लोगों की सेवा करते आ रहे थे, उसी तरह से आगे भी लोगों की सेवा करें। मुख्यमंत्री से आशीर्वाद लेने के बाद वह शंख भवन पहुंचे जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years