कर्नाटक की पूर्व विधायक ने हवाई यात्रा के दौरान अपनी अमेरिकी सह-यात्री की बचाई जान

कर्नाटक की पूर्व विधायक ने हवाई यात्रा के दौरान अपनी अमेरिकी सह-यात्री की बचाई जान

कर्नाटक की पूर्व विधायक ने हवाई यात्रा के दौरान अपनी अमेरिकी सह-यात्री की बचाई जान
Modified Date: December 14, 2025 / 02:16 pm IST
Published Date: December 14, 2025 2:16 pm IST

बेंगलुरु, 14 दिसंबर (भाषा) पेशे से चिकित्सक कर्नाटक की पूर्व विधायक अंजलि निंबालकर ने गोवा-नयी दिल्ली उड़ान के दौरान एक अमेरिकी महिला यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसकी जान बचाई। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक यह घटना उस समय हुई, जब कांग्रेस की गोवा, दमन और दीव तथा दादरा नगर हवेली इकाई की सह-प्रभारी एवं सचिव निंबालकर रविवार को रामलीला मैदान में कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘वोट चोरी’ रैली में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रही थीं।

उन्होंने बताया कि निंबालकर ने एक सहयात्री को बेचैनी और कंपकंपी की शिकायत होने के बाद ‘कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन’ (सीपीआर) देकर उसकी जान बचाई। अमेरिकी महिला यात्री विमान में बेहोश हो गई थी और उसकी नब्ज रुक गई थी।

 ⁠

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, निंबालकर पूरी उड़ान के दौरान मरीज के पास ही रहीं, उसकी चिकित्सा संबंधी जरूरतों पर लगातार ध्यान देती रहीं और उसे दिलासा देती रहीं।

सूत्रों के अनुसार दिल्ली में उतरने के तुरंत बाद, अस्वस्थ विदेशी यात्री को एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि निंबालकर द्वारा समय पर की गयी कार्रवाई की यात्रियों और चालक दल के सदस्यों ने सराहना की।

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने निंबालकर की प्रशंसा करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘गोवा-नयी दिल्ली की उड़ान के दौरान खानपुर की पूर्व विधायक डॉ. अंजलि निंबालकर द्वारा दिखाई गई उल्लेखनीय सूझबूझ और करुणा के बारे में सुनकर मैं अत्यंत भावुक और बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। जब हवाई यात्रा के दौरान एक अमेरिकी महिला को चिकित्सकीय आपात स्थिति का सामना करना पड़ा, तो डॉ. अंजलि ने तुरंत स्थिति को संभाला और समय पर सीपीआर देकर एक अनमोल जान बचाई।’’

मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए निंबालकर ने कहा कि उन्होंने एक चिकित्सक के रूप में अपना कर्तव्य निभाया है।

भाषा रवि कांत सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में