आजाद की पार्टी में पूर्व मंत्री मोहीउद्दीन बने कोषाध्यक्ष, चिब को मिली महासचिव की जिम्मेदारी |

आजाद की पार्टी में पूर्व मंत्री मोहीउद्दीन बने कोषाध्यक्ष, चिब को मिली महासचिव की जिम्मेदारी

आजाद की पार्टी में पूर्व मंत्री मोहीउद्दीन बने कोषाध्यक्ष, चिब को मिली महासचिव की जिम्मेदारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : October 3, 2022/8:12 pm IST

जम्मू, तीन अक्टूबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री ताज मोहीउद्दीन और आर.एस.चिब को नवगठित डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डीएपी) का सोमवार को क्रमश: कोषाध्यक्ष और महासचिव नियुक्त किया गया।

यहां जारी बयान के मुताबिक डीएपी अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने मोहीउद्दीन और चिब को पार्टी की यह जिम्मेदारी दी।

कांग्रेस से 26 अगस्त को इस्तीफा देने के बाद आजाद (73) ने 26 सितंबर को जम्मू में डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी बनाने की घोषणा की थी। उनके इस कदम का जम्मू-कश्मीर के करीब एक दर्जन पूर्व मंत्रियों, विधायकों और प्रमुख नेताओं ने समर्थन किया था। आजाद के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए इन नेताओं ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।

डीएपी के संस्थापक सदस्यों की श्रीनगर और जम्मू में हुई बैठक में पारित प्रस्ताव के बाद आजाद को सर्वसम्मति से एक अक्टूबर को पार्टी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

भाषा धीरज मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers