पीआईबी के पूर्व महानिदेशक ने राज्यसभा के सभापति के मीडिया सलाहकार का कार्यभार संभाला |

पीआईबी के पूर्व महानिदेशक ने राज्यसभा के सभापति के मीडिया सलाहकार का कार्यभार संभाला

पीआईबी के पूर्व महानिदेशक ने राज्यसभा के सभापति के मीडिया सलाहकार का कार्यभार संभाला

: , March 17, 2023 / 09:24 PM IST

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के पूर्व महानिदेशक डी एस मलिक को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का मीडिया सलाहकार नियुक्त किया गया है।

मलिक ने शुक्रवार को राज्यसभा सचिवालय में अपनी इस नयी जिम्मेदारी को ग्रहण किया।

वह भारतीय सूचना सेवा के 1984 बैच के अधिकारी रहे हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मलिक को राज्यसभा के सभापति के मीडिया सलाहकार की जिम्मेदारी दी गई है।

सूचना सेवा में रहने के दौरान मलिक ने कई उत्तरदायित्वों का निर्वहन किया। वह संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के संयुक्त सचिव भी रह चुके हैं।

भाषा हक

हक नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)