करतारपुर साहिब जाएंगे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, पहले जत्थे में होंगे शामिल

करतारपुर साहिब जाएंगे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, पहले जत्थे में होंगे शामिल

  •  
  • Publish Date - October 3, 2019 / 09:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

नई दिल्ली। करतारपुर कॉरिडोर जाने के लिए आखिर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हामी भर दी। लेकिन वो पंजाब सीएम के बुलावे पर करतारपुर साहिब जाने वाले सिख जत्थे में शामिल होंगे।

पढ़ें- इस साल मानसून ने जमकर कहर बरपाया, बाढ़ और भारी बारिश से हादसों में गई पंद्रह …

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मनमोहन सिंह को इस जत्थे में शामिल होने का न्योता दिया था, जिसे मनमोहन सिंह ने स्वीकार किया है। इससे पहले मनमोहन सिंह को पाकिस्तान की ओर से करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन में आने का न्योता मिला था, लेकिन मनमोहन सिंह इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।

पढ़ें- बीजेपी की सहयोगी पार्टी ने डॉन छोटा राजन के भाई को मैदान में उतारा,…

हालांकि कांग्रेस की ओर से सफाई दी गई थी कि पाकिस्तान से न्योता आए या ना आए मनमोहन सिंह वहां नहीं जाएंगे। 9 नवंबर को पंजाब से करतारपुर साहिब के लिए सिख श्रद्धालुओं का जत्था रवाना होगा, जिसकी अगुवाई खुद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह करेंगे। मनमोहन सिंह सुल्तानपुर लोधी में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे।

पढ़ें- वैष्णो देवी जाने वालों के लिए अच्छी खबर, वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभ…

छत्तीसगढ़ को 4 नए आईएएस

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/FFq9uOchFQ8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>