Former IG Amar Singh Chahal: यहां के पूर्व आईजी ने खुद को मारी गोली, 12 पन्नों के सुसाइड नोट में बताई ये बड़ी वजह, राज्य के इस बड़े मामले में थे आरोपी
Former Punjab IG Amar Singh Chahal commits suicide
Former IG Amar Singh Chahal. IBC24 File Photo
- पटियाला में पूर्व आईपीएस अधिकारी अमर सिंह चहल गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
- घटनास्थल से मिले नोट में वित्तीय धोखाधड़ी का संकेत, जांच जारी
- बहबल कलां–कोटकपुरा गोलीबारी मामले में आरोपी रह चुके हैं चहल
पटियाला: Former IG Amar Singh Chahal पंजाब में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी और 2015 में बहबल कलां तथा कोटकपुरा में हुई गोलीबारी के आरोपियों में से एक अमर सिंह चहल ने सोमवार को यहां कथित तौर पर खुद को गोली मार ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, उनकी हालत गंभीर है।
Former IG Amar Singh Chahal यह स्पष्ट नहीं है कि चहल ने किन परिस्थितियों में खुद को गोली मारी। हालांकि, पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से एक नोट बरामद हुआ है जिससे संकेत मिलता है कि वह किसी वित्तीय धोखाधड़ी का शिकार हुए थे। मामले की विस्तृत जांच जारी है।पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरुण शर्मा ने बताया, ‘गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस दल उनके घर पहुंचा। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।’
इस मामले में बनाए गए थे आरोपी
Former IG Amar Singh Chahal पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के पद से सेवानिवृत्त हुए चहल 2015 में फरीदकोट के बहबल कलां और कोटकपुरा गोलीबारी मामलों में आरोपियों में से एक थे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एल के यादव के नेतृत्व वाली एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने 24 फरवरी 2023 को फरीदकोट की एक अदालत में चहल के साथ-साथ कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Bhopal Boy Viral Video: मौत की ऊँचाई पर चढ़कर करने लगा ऐसी हरकत, नीचे खड़े लोगों की थम गई सांसें, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
- Bhupesh Baghel Son Chaitanya Baghel Exposed? सौम्या, अरुणपति, टुटेजा और अनवर ढेबर के वाट्सऐप चैट ने खोल दिए चैतन्य बघेल के काले कारनामों का राज, 250 करोड़ लेन-देन का खुलासा, EOW ने पेश किया 3800 पन्नों का चालान
- Bihar Crime News: नाबालिग बेटे और पिता की हत्या से इलाके में मचा हड़कंप, आरोपियों ने इस वजह से दिया वारदात को अंजाम

Facebook



