शबरिमला सोना चोरी मामले में टीडीबी के पूर्व सदस्य विजयकुमार गिरफ्तार
शबरिमला सोना चोरी मामले में टीडीबी के पूर्व सदस्य विजयकुमार गिरफ्तार
तिरुवनंतपुरम, 29 दिसंबर (भाषा) शबरिमला सोना चोरी मामले में पूर्व टीडीबी सदस्य एन विजयकुमार को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) के पूर्व अध्यक्ष ए पद्मकुमार को श्रीकोविल (गर्भगृह) के दरवाजों से सोना चोरी के मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
बोर्ड के कार्यकाल के दौरान, 2019 में मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी को इलेक्ट्रोप्लेटिंग के लिए सोने की प्लेट सौंपने की मंजूरी दी गई थी।
विजयकुमार को तिरुवनंतपुरम स्थित विशेष जांच दल (एसआईटी) के कार्यालय में तलब किया गया, जहां उनसे पूछताछ की गई। सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें बाद में कोल्लम सतर्कता अदालत में पेश किया जाएगा।
विजयकुमार की गिरफ्तारी के साथ एसआईटी मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
इससे पहले, केरल उच्च न्यायालय ने शबरिमला सोना चोरी मामले से संबंधित एक याचिका पर विचार करते हुए, पूर्व टीडीबी सदस्यों के पी शंकरदास और विजयकुमार की भूमिका की जांच न करने के लिए एसआईटी की आलोचना की थी।
एसआईटी का गठन उच्च न्यायालय के निर्देशों पर किया गया था। अदालत ने इस महीने की शुरुआत में टीम को जांच पूरी करने के लिए अतिरिक्त छह महीने का समय दिया था।
भाषा आशीष मनीषा
मनीषा

Facebook



