धन शोधन मामले में तृणमूल के पूर्व सांसद केडी सिंह गिरफ्तार

धन शोधन मामले में तृणमूल के पूर्व सांसद केडी सिंह गिरफ्तार

धन शोधन मामले में तृणमूल के पूर्व सांसद केडी सिंह गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: January 13, 2021 8:31 am IST

नयी दिल्ली,13 जनवरी (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन के एक मामले में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद के डी सिंह को गिरफ्तार किया है ।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सिंह को धनशोधन निषेध अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।

 ⁠

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस की मुखिया हैं और कहा जा रहा है कि सिंह कुछ समय से पार्टी के कामकाज को भी देख रहे हैं।

केन्द्रीय जांच एजेंसी ने धन शोधन के दो मामलों में सिंह और उनसे जुड़े लोंगों के परिसरों पर सितंबर 2019 में छापे मारे थे ।

सिंह ‘एलकमिस्ट’ समूह के अध्यक्ष रह चुके हैं और 2012 में पद से इस्तीफा दे चुके हैं । कहा जाता है कि वह कारोबारी समूह के अध्यक्ष, एमरिटस और संस्थापक हैं।

भाषा

शोभना नरेश

नरेश


लेखक के बारे में