Ghulam Nabi Azad Hospitalized: पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आज़ाद की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिए करवाया गया भर्ती

Ghulam Nabi Azad Hospitalized: खाड़ी देशों की यात्रा पर आए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद को अस्पताल

  •  
  • Publish Date - May 28, 2025 / 06:33 AM IST,
    Updated On - May 28, 2025 / 06:35 AM IST

Ghulam Nabi Azad Hospitalized: @PandaJay X Handle

HIGHLIGHTS
  • खाड़ी देशों की यात्रा पर आए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
  • गुलाम नबी आजाद अब डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
  • उनकी हालत स्थिर है, उन्हें चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है।

नई दिल्ली: Ghulam Nabi Azad Hospitalized: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बैजयंत जय पांडा ने मंगलवार को बताया कि खाड़ी देशों की यात्रा पर आए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह अब डॉक्टरों की निगरानी में हैं। सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे पांडा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “हमारे प्रतिनिधिमंडल के दौरे के बीच में, गुलाम नबी आजाद को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। उनकी हालत स्थिर है, उन्हें चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है, और उनकी कुछ चिकित्सकीय जांच की जाएंगी।” अभी यह पता नहीं चल पाया है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री आजाद (76) को कहां और किस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: 28 May 2025 Horoscope: बुद्धि के दाता गणपति की कृपा से आज इन चार राशियों को मिलेगा खूब लाभ, नौकरी और व्यापार में मिलेगी तरक्की 

गुलाब नबी आजाद ने किया एक्स पर पोस्ट

Ghulam Nabi Azad Hospitalized: वहीं, आजाद ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘कुवैत में भीषण गर्मी के कारण मेरी सेहत पर असर पड़ने के बावजूद, अल्लाह के करम से मैं ठीक हूं और मेरी हालत में सुधार हो रहा है। सभी जांच के नतीजे सामान्य हैं। आप सभी की चिंता और दुआओं के लिए शुक्रिया – यह वास्तव में मेरे लिए बहुत मायने रखता है।’  पांडा और 76 वर्षीय आजाद उन सात बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक में शामिल हैं जिन्हें भारत ने अलग-अलग देशों में भेजा है। इन प्रतिनिधिमंडलों का काम आतंकवाद के प्रति भारत की प्रतिक्रिया के बारे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अवगत कराना है। प्रतिनिधिमंडल ने 23 मई को बहरीन और 25 मई को कुवैत का दौरा किया, जहां आजाद ने दोनों देशों के नेताओं के साथ बैठकों में भाग लिया।

पांडा ने कहा कि बहरीन और कुवैत में हुई बैठकों में आजाद का योगदान अत्यंत प्रभावशाली था, तथा उनके बीमार हो जाने से वह मायूस हैं। मंगलवार को प्रतिनिधिमंडल के साथ सऊदी की राजधानी पहुंचे पांडा ने कहा, ‘सऊदी अरब और अल्जीरिया में उनकी उपस्थिति हमें बहुत खलेगी।’ इस यात्रा के दौरान, प्रतिनिधिमंडल विभिन्न राजनीतिक व्यक्तियों, सरकारी अधिकारियों, विचारकों और भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत करेगा।

यह भी पढ़ें: Balod Crime News: पुलिस ने सुलझाई बैगा की हत्या की गुत्थी, पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, वजह है हैरान करने वाली 

कांग्रेस ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

Ghulam Nabi Azad Hospitalized: कांग्रेस ने आजाद के अस्पताल में भर्ती होने पर चिंता व्यक्त की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। आजाद लंबे वक्त तक कांग्रेस में रहे थे और उन्होंने 2022 में कांग्रेस को छोड़कर अपनी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी बना ली थी। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आजाद का नाम लिए बगैर ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘यह जानकर चिंता हुई कि पाकिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ भारत की रणनीति को मजबूत करने के लिए भेजे गए उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में से एक को कुवैत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’ उन्होंने कहा, ‘हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’