संभल (उप्र), 11 जून (भाषा) संभल में पांच नदियों के पुनरुद्धार और कायाकल्प की दिशा में कदम उठाते हुए बुधवार को महत्वाकांक्षी ‘एक जिला, पांच नदियां’ परियोजना की आधारशिला रखी गई।
जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने कहा, ‘संभल में नदी पुनरुद्धार कार्यक्रम पिछले कुछ महीनों से सक्रिय रूप से जारी है और आज इसका आधिकारिक आधारशिला समारोह आयोजित किया गया।’
कार्यक्रम के तहत उठाए गए कदमों के बारे में जिलाधिकारी ने कहा कि सोत नदी के कायाकल्प का काम जारी है, जो 171 ग्राम पंचायतों से होकर बहने वाली 112 किलोमीटर लंबी नदी है।
उन्होंने कहा कि महावा नदी पर कायाकल्प का काम जारी है, जो लगभग 42 किलोमीटर लंबी है।
अधिकारी ने कहा कि इसके अलावा 14 किलोमीटर लंबी वर्धा मार नदी, 18 किलोमीटर लंबी महिष्मती नदी और 22 किलोमीटर लंबी एक अन्य पर भी काम जारी है।
उन्होंने कहा कि ये सभी नदियां मौसमी हैं, लेकिन मानसून के दौरान पानी के नीचे के भंडार और अतिरिक्त पानी को निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
जिलाधिकारी पेंसिया ने कहा कि इन पांच नदियों पर लगभग 60 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, और शेष कार्य मौजूदा वित्तीय वर्ष में पूरा करने की योजना है।
भाषा सं जफर जोहेब
जोहेब
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)