नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) दिल्ली पुलिस ने ‘रिमोट रेडियो यूनिट’ (आरआरयू) की चोरी में शामिल एक बहु-राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
आरआरयू दूरसंचार प्रौद्योगिकी में एक महत्वपूर्ण उपकरण है।
अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान समीरुद्दीन (25), मोहम्मद जहीम (25), मोहम्मद सुल्तान (21) और जैद (20) के रूप में हुई है, जो उत्तर-पूर्वी दिल्ली के निवासी हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से लगभग 48 लाख रुपये कीमत के 12 आरआरयू और कई अन्य उपकरण, स्क्रैप सामग्री व एक कार जब्त की गई है।
अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में से एक जहीम का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्य मुख्यत: आरआरयू चुराते थे, जो फोन कॉल और इंटरनेट सेवा के लिए आवश्यक मोबाइल टावर का एक महत्वपूर्ण घटक है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “आरआरयू की चोरी से दूरसंचार नेटवर्क बुरी तरह से बाधित हो सकता है, जिसमें पुलिस और एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं भी शामिल हैं।”
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सीलमपुर, वेलकम और गोंडा जैसे घनी आबादी वाले इलाकों में कई दिनों तक डेरा डाला, जो संगठित आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जाने जाते हैं।
अधिकारी के मुताबिक, टीम ने हफ्ते भर में एक के बाद एक 16 छापे मारे। उन्होंने बताया कि रसद और अभियानगत चुनौतियों के बावजूद पुलिस ने गिरोह की गतिविधियों पर नजर रखी, उसके ठिकानों की पहचान की और चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारी के अनुसार, अब तक आरआरयू चोरी के आठ मामलों का खुलासा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जब्त उपकरणों की फोरेंसिंक जांच जारी है और गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है।
भाषा पारुल सुरेश
सुरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)