Fake Desi Ghee Busted: जानवरों की चर्बी से देसी घी बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 3 टन माल के साथ 4 गिरफ्तार…

Fake desi ghee busted उत्तराखंड की उधम सिंह नगर पुलिस ने जानवरों की चर्बी से नकली घी बनाने के कारोबार का भंडाफोड़ किया है।

  •  
  • Publish Date - September 29, 2023 / 03:12 PM IST,
    Updated On - September 29, 2023 / 03:12 PM IST

Fake desi ghee busted

Fake desi ghee busted: नैनीताल। उत्तराखंड की उधम सिंह नगर पुलिस ने जानवरों की चर्बी से नकली घी बनाने के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 205 कनस्तर नकली घी बरामद करने के साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलभट्टा पुलिस ने सिरौलीकलां गांव में एक पिकअप और गोदाम से चर्बी को पिघलाकर बनाया 205 कनस्तर घी बरामद किया। मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी दरऊ, कल्याणपुर, टांडा, चारबीघा आदि जगहों से गाय और भैंस की चर्बी को खरीदते थे और फिर उससे घी तैयार कर हापुड़ के अलावा स्थानीय दुकानदारों को बेचते थे।

Read more: Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान चुनाव से पहले बीजेपी ने किया इस नेता को किया साइडलाइन, ये बड़ी वजह आई सामने 

आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं पर केस दर्ज

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलभट्टा एसओ कमलेश भट्ट के नेतृत्व में टीम ने ग्राम सिरौलीकलां से एक पिकअप से 200 और गोदाम से पांच कनस्तर चर्बी से बना घी बरामद किया है। कनस्तरों में बड़ी कंपनी के चिट लगी थीं। टीम ने एक बड़ा इलेक्ट्रानिक तराजू भी बरामद किया। मामले में इकबाल साबरी निवासी वार्ड 12 किच्छा, नईम कुरैशी निवासी वार्ड 15 किच्छा, पीपलसाना थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद निवासी यासीन मलिक और मो.आलम को गिरफ्तार किया गया है। चारों के खिलाफ उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

Read more: Avneet Kaur Hot Dance Video: अपने हॉट वीडियो से एक्ट्रेस ने उड़ाया गर्दा, सेक्सी लुक देख मदहोश हुए फैंस… 

स्थानीय स्तर पर होगी जांच एसएसपी

Fake desi ghee busted:  पुलिस के अनुसार गाय और भैंस की चर्बी से तैयार नकली घी बाजार में 1000 रुपये प्रति कनस्तर की दर से बेचा जाता था। बरामद माल की कीमत 2.05 लाख आंकी गई है। पुलिस के अनुसार आरोपियों की चर्बी से बने घी को त्योहारी सीजन में स्थानीय बाजार में खपाने की योजना थी। एसएसपी मंजूनाथ टीसी के मुताबिक आरोपियों द्वारा जिन स्थानीय दुकानदारों को यह घी देने की बात कही जा रही है उनकी भी जांच कराई जाएगी। घी के सैंपल परीक्षण के लिए एफएसएल भेजे जाएंगे। पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना पुलभट्टा जनवरो की चर्बी से बने नकली घी को बरामद किया। आरोपी दरउ, कल्याणपुर, टांढा, चारबीघा, सिरौलीकलां आदि स्थानों पर चर्बी को गलाकर बेचते थे और नामी-गिरामी फैक्ट्रियों को 1000 हजार रुपये के हिसाब से बेचते हैं। माल का वजन लगभग 3 कुंतल से ज़्यादा है, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 5 हजार रुपये के करीब आंकी गई है।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें