पानी के गड्ढ़े में डूबने से चार बच्चों की मौत

पानी के गड्ढ़े में डूबने से चार बच्चों की मौत

पानी के गड्ढ़े में डूबने से चार बच्चों की मौत
Modified Date: July 9, 2025 / 10:49 pm IST
Published Date: July 9, 2025 10:49 pm IST

जैसलमेर, नौ जुलाई (भाषा) राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक दुखद घटना में दो भाइयों और दो बहनों की पानी से भरे एक गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि यह घटना पोकरण उपखंड के नई मंगोलाई गांव में हुई।

पुलिस का कहना है कि बच्चे खेलते समय बारिश के पानी से भरे एक गड्ढे में गिर गए। यह गड्ढा पहले मिट्टी निकालने के लिए खोदा गया था। मृतकों की पहचान अहमद (12), रिजवान (10), मोहम्मद (3) और शहनाज (8) के रूप में हुई है।

 ⁠

पुलिस के अनुसार खेलने के बाद जब बच्चे देर तक घर नहीं लौटे, तो परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरू की और पाया कि वे गड्ढे में गिर गए थे।

पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें बाहर निकाला और पोकरण के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भाषा सं कुंज

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में