जयपुर, 16 मई (भाषा) राजस्थान में हनुमानगढ़ के एक बाल सुधार गृह से चार बच्चे बुधवार रात एक सुरक्षा गार्ड को धक्का देकर भाग गये। प्रशासन ने यह जानकारी दी।
सुधार गृह के अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि इन बच्चों ने पीने का पानी मांगा तो गार्ड ने गेट खोल दिया क्योंकि गेट के पास पानी का ‘कैंपर’ रखा हुआ था।
उन्होंने बताया कि गार्ड द्वारा गेट खोलने के कुछ ही देर बाद उन्होंने उसे धक्का दे दिया और भाग गये।
उनके अनुसार इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और अब इन बच्चों की तलाश की जा रही है।
भाषा पृथ्वी मनीषा राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)